ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के बीटीआई रोड संतोष नगर में अपने घर में अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग महिला का शव घर के आंगन में पलंग पर पड़ा मिला। कमरे का ताला तोड़कर बारदात को अंजाम देने वाले घर में जो था उसे भी ले गए। एफएसएल अधिकारी डॉ. पी अजय सोनी व पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया है।
भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के बीटीआई रोड संतोष नगर में बुजुर्ग विधवा महिला रामश्री 65 वर्ष पत्नी मिश्रीलाल शाक्य घर में अकेली रहती थी। श्रीमती शाक्य का बेटा रामबहादुर शाक्य ड्राइवर है, जो अक्सर घर से बाहर रहता है। रामबहादुर की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। रामबहादुर का बेटा रिंकू (11 वर्ष) जो भिण्ड के कबीर नगर में बुआ राजकुमारी शाक्य के पास रहता है, जो अक्सर दादी रामश्री के पास रात में सोने के लिए आता था। कल रात को रिंकू बुआ के घर रुक गया। सुबह रिंकू दादी से मिलने के लिए पहुंचा तो उसने गेट खटकाया। खटकाने के दौरान गेट खुल गया। रिंकू घर में घुसा तो आंगन में पलंग पर दादी रामश्री का शव पड़ा था और कमरे का ताला टूटा था व सामान बिखरा था। रिंकू रोते हुए बुआ के घर पहुंचा और कहा कि दादी पलंग पर मृत पड़ी हैं और घर में सामान बिखरा पड़ा है। राजकुमारी ने मां रामश्री के घर पहुंचकर हाल देखा तो पुलिस को सूचना दी। देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और एफएसएल अधिकारी डॉ. पी अजय सोनी को बुलवाया। डॉ. सोनी ने घटना स्थल का परीक्षण किया है।
श्रीमती शाक्य का घर जिस हालत में है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके पास ज्यादा ऐसा कुछ नहीं था, जो उनकी जान का दुश्मन बन बैठा। मृतिका की बेटी राजकुमारी का कहना है कि उनकी मां कल नगर पालिका से मिलने वाली पेंशन की राशि जरूर बैंक से निकालकर लाई थी, लेकिन राशि भी ज्यादा नहीं थी। इससे भी अंदेशा है कि नशा करने वाले आरोपियों की नजर श्रीमती शाक्य को पेंशन के रूप में मिलने वाले चंद रुपयों पर रही हो और इसके कारण ही उनकी हत्या कर दी गई हो। फिलहाल पुलिस पूरी पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *