बैंकॉक: थाईलैंड के एक शादी के मंडप में बैठी दुल्हन को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स को वह अपना जीवनसाथी मान रही है, वही उसके जीवन के अंत का कारण बनेगा. हैरान कर देने वाला यह मामला शनिवार रात थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा प्रांत का है, जब दूल्हे ने शादी की रात खुद अपनी दुल्हन समेत ससुराल वालों को मौत के घाट उतार दिया. यह सब मेहमानों की मौजूदगी में किया गया. इस गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं.

चंतुरोंग सुकसुक नाम के एक व्यक्ति की शादी शनिवार सुबह 38 वर्षीय कंचना पचंतुएक नामक युवती से हुई थी. शाम को डिनर का आयोजन किया गया था. इस मौके पर सभी मेहमानों के साथ-साथ दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले भी मौजूद थे. सभी ने शराब पी रखी थी. दूल्हे के साथ दुल्हन की मां और उसकी बहन एक टेबल पर बैठकर शराब पी रहे थे. तभी किसी बात को लेकर दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के बीच बहस हो गयी.

थोड़ी देर बाद यह बड़े झगड़े में तब्दील हो गई, जिससे नाराज होकर दूल्हा अपनी कार में रखी बंदूक को निकालकर लाता है और ताबड़तोड़ शूट करने लगता है. इस गोलीबारी में दुल्हन और दुल्हन की मां किंगथोंग क्लाजोहोर (60) और बहन कोर्निडा मनेटर (37) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल मेहमानों में थोंग नोनखुनथोड (50) और बामरुंग चाटेरात (28) को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान थोंग ने भी दम तोड़ दिया.

इस घटना से शादी समारोह में दहशत फैल गई. सभी मेहमान डरकर भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को हिरासत ले लिया गया. जांच के दौरान पता चला कि दूल्हे जाटुरोंग ने पिछले साल इंडोनेशिया में 11वें आसियान पैरा गेम्स में हिस्सा लिया था और रजत पदक जीता था. पुलिस ने बताया कि दूल्हा दुल्हन से 15 साल छोटा है.