उज्जैन: मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद एग्जिट पोल ने सियासी हलकों में गर्माहट पैदा कर दी है. प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दरबार में पहुंचे देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. इसके अलावा कई श्रद्धालुओं ने कांग्रेस के भी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं का ये भी मानना है कि एग्जिट पोल सही साबित होगा.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है लेकिन अभी भी लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के दावे कर रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से महाकाल दर्शन करने आए कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि “मध्य प्रदेश में इस बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.” हरदा से उज्जैन पहुंचे किसान राधेश्याम बताया कि हरदा में कांटे की टक्कर है मगर मध्य प्रदेश में सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी. एग्जिट पोल को शिव भक्तों ने सिरे से नकार दिया है.
महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे अधिकांश श्रद्धालुओं ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, जबकि कुछ श्रद्धालुओं ने कांग्रेस की भी वकालत की. राजगढ़ से उज्जैन पहुंचे किसान प्रदीप पटेल ने बताया कि इस बार किसानों ने बदलाव चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी. इसी तरह खातेगांव से उज्जैन पहुंचे हरीश सिंह एग्जिट पोल के आंकड़ों की वकालत करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस जीतने वाली है. इस बार प्रदेश के लिए दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के आंकड़ें सही साबित होंगे.
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना का इस बार चुनाव परिणाम पर काफी असर पड़ने की संभावना है. देवास की रहने वाली राधाबाई ने बताया कि वे लाडली बहन हैं और उन्हें सरकार की ओर से साढ़े बारह सौ रुपये प्रतिमाह मिल रहा है, इसीलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है. इसी प्रकार शाजापुर से उज्जैन पहुंची पुष्पा बाई ने कहा कि सरकार की लाडली बहना योजना काफी महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना की वजह से महिलाओं ने बीजेपी सरकार को एक बार फिर मौका देने का मन बनाया है. उन्होंने भी बीजेपी को ही वोट किया है.