दमोह। मध्यप्रदेश में दमोह विधानसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाली टीवी कलाकार चाहत पांडे का गुरुवार को एक डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चाहत अपने घर में ‘सीटी बजाए नखरे दिखाए लड़का आंख मारे’ गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। यह विडियो कहां का है, अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन लोग वीडियो को खूब देख रहे हैं।

बता दें कि चाहत पांडे को आम आदमी पार्टी ने दमोह विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। उन्होंने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी। उनका कहना है कि वह अपना सक्सेसफुल करियर छोड़कर चुनाव में इसलिए उतरी हैं, क्योंकि वह दमोह की जनता की सेवा करना चाहती हैं। अब उन्हें कितने मतदाताओं का समर्थन मिलता है, यह तो आगामी तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना से पता चलेगा।

लेकिन फिलहाल इस चुनाव के बाद वह रिलैक्स मूड में हैं और काफी उत्साहित भी हैं। उनके डांस से जुड़े वीडियो को लेकर उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। बता दें, दमोह विधानसभा से पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया (भाजपा), अजय टंडन (कांग्रेस) और चाहत पांडे आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्याशी हैं।

आप उम्मीदवार के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई चाहत के पक्ष में तर्क दे रहा है तो किसी ने उनके इस वीडियो की निंदा की है। कुछ इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि राजनीति में कदम रखने से पहले चाहत पांडे छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रही हैं। इसलिए डांस करने और वीडियो शेयर करने में क्या ही दिक्कत है? जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि सार्वजनिक जीवन में यह सही नहीं है।

दरअसल, एक्ट्रेस चाहत पांडेय ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। उन्होंने 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह तेनालीरामन, राधा कृष्णन, सावधान इंडिया, नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। वह फिलहाल टीवी शो ‘नथ जेवर या जंजीर’ में महुआ का किरदार निभा रही हैं।

बताते चलें, दमोह की ही रहने वाली टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने इसी साल जून माह में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। पार्टी ने चाहत को दमोह से ही बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के सामने चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस से मौजूदा विधायक अजय टंडन भी इस त्रिकोणीय मुकाबले में शामिल हैं।