नई दिल्ली। रेमंड (Raymond) ग्रुप के चेयरमैन Gautam Singhania इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दिवाली पार्टी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया था। इसके बाद पारिवारिक विवाद सड़क पर आ गया और इसमें कई नए-नए मोड़ आ रहे हैं। 58 साल के अरबपति कारोबारी गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच जारी विवाद का असर Raymond के बिजनेस पर भी पड़ा है और बीते 10 दिन में ही कंपनी के मार्केट कैप में 1500 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
Gautam Singhania और Nawaz Modi के बीच तलाक को लेकर जो विवाद चल रहा है, अब इसका असर रेंमड ग्रुप के शेयरों पर भी पड़ने लगा है। कंपनी का शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ 1667।20 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ। बीते पांच दिनों में ही इस शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। Raymong Ltd Share में जारी गिरावट के चलते कंपनी की मार्केट वैल्यू भी घटी है और इसका मार्केट कैप करीब 1500 करोड़ रुपये कम होकर 11009 करोड़ रुपये रह गया है।
रेमंड चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने बीते 13 नवंबर को अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने का ऐलान किया था। उन्होंने एक पोस्ट लिखते हुए बताया था कि 32 साल के साथ के बाद अब दोनों अलग हो रहे हैं। दरअसल, दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है इसका खुलासा तब हुआ था जबकि दिवाली (Diwali) के दिन मुंबई से सटे ठाणे स्थित रेमंड स्टेट में गौतम सिंघानिया की ओर से दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन इस पार्टी में उनकी पत्नी नवाज सिंघानिया को एंट्री नहीं मिली।
गौरतलब है कि 11,620 करोड़ की नेटवर्थ वाले गौतम सिंघानिया एंड फैमिली की रेमंड ग्रुप में आधी हिस्सेदारी है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 13 नवंबर से शुरू हुए विवाद और इससे पड़े शेयरों पर असर के चलते सिंघानिया फैमिली की हिस्सेदारी लगभग 12 फीसदी कम हो चुकी है। Raymond ग्रुप का कारोबार टेक्सटाइल से लेकर रियल एस्टेट तक फैला हुआ है। हालांकि, इसके रेवेन्यू में 40 फीसदी हिस्सेदारी कपड़े के कारोबार की है।
13 नवंबर के बाद से गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी के बीच जारी विवाद में अब तक आए मोड़ों की बात करें, तो इनमें सबसे खास नवाज मोदी सिंघानिया द्वारा Gautam Singhania की संपत्ति में 75 फीसदी की हिस्सेदारी मांगना रहा। नवाज मोदी ने तलाक के एवज में गौतम सिंघानिया से अपने और दो बेटियों के लिए संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा मांगा था। इसके एक दिन बाद ही उन्होंने सिंघानिया पर मारपीट करने का गंभीर आरोप भी लगाया।