उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में खेत में एक युवक की गोली मारकर हत्या की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जब जांच शुरू की तो पता चला कि मामला कुछ और ही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शख्स के सिर में गोली लगी थी जो कि उसने खुद मारी है। इस पूरे मामले में परिजनों ने आत्महत्या की वारदात को हत्या में बदलने की कोशिश की थी और जिस हथियार से युवक ने आत्महत्या की थी उसे भी छिपा कर रख दिया था।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर चंदनापुर गांव के पास खेत में एक युवक का शव मिला था। दरअसल पुलिस को परिजनों ने ही पूरी सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया। युवक की हत्या की सिर में गोली लगने से हुई थी। इस पूरी घटनाक्रम को पुलिस के सामने परिजनों ने हत्या बताने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने जब युवक के दोहरे के चाचा से पूछताछ की तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।
पुलिस ने बताया कि चाचा ने पूछताछ में खुलासा किया है कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी एक मामला चल रहा है जिसमें सुनवाई लगातार जारी थी। वह कई दिनों से अपने घर पर झगड़े भी करता रहता था और उनके बीच आए-दिन कहासुनी होती थी। बहस के बाद एक दिन युवक खेतों की तरफ चला गया और वहां पर जाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि युवक ने 315 बोर के तमंचे से खुद को गोली मारी थी। इसके बाद परिजनों ने उस तमंचे को कपड़े में बांधकर भूसे के ढेर में छिपा दिया था।
पुलिस की पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें यह बात सामने आई है कि मरने से पहले ही शख्स ने अपने परिजनों और बाकी महत्वपूर्ण लोगों को बता दिया था कि वह कहां मिलेगा। बस फिर किया था उसी जगह पर बैठकर युवक ने खुद को गोली मार ली थी। इसके बाद जब परिजनों ने उसे खोजा तो वह उसी जगह पर मिला जहां उसने बताया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।