भिण्ड 20 सितम्बर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के मेंहदा गांव के पास एक ट्रक ड्रायवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई बाद में शव को सिंध नदी में फेंक दिया गया। ऊमरी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका मेडीकल परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया तथा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के सरकार पुरा निवासी ट्रक ड्राइवर संदीप यादव 22 वर्ष 18 सितंबर का रात्रिे रात 8 बजे भोजन कर घर से बस स्टैंड जाने की कहकर पैदल निकले थे। संदीप रातभर घर नहीं लौटे। कल संदीप के छोटे भाई प्रमोद यादव के पास फोन आया कि मेंहदा पुल के पास सिंध नदी में शव पड़ा है। प्रमोद ने नदी में जाकर देखा तो नदी में पड़ा शव उनके बड़े भाई संदीप यादव का था। प्रमोद ने ऊमरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से निकलवाया और पीएम के लिए भिजवाया। प्रमोद की पीठ में पीछे से गोली का निशान था और पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे। इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि गोली मारने के बाद संदीप के शव को हत्यारों ने पुल से नीचे सिंध नदी में फेंका है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही है। मृतक संदीप यादव बहादुर पुरा निवासी शिंबू सिंह राजावत के ट्रक पर ड्राइवर करता था। शिंबू सिंह हाल में लहार थाना प्रभारी रामबाबू यादव की शिकायत को लेकर सुर्खियों में आया है।
संदीप के शव का एफएसएल अधिकारी डॉ. पी अजय सोनी ने भी परीक्षण किया। डॉ. सोनी का कहना है संदीप को पीठ में पीछे से गोली मारी गई है। एफएसएल अधिकारी के मुताबिक संदीप पर गोली करीब 3 फीट की दूरी से दागी गई है और 315 बोर के हथियार का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *