भोपाल । मध्य प्रदेश की चुनावी पिच पर जोरदार ढंग से बैटिंग कर रहे हैं कांग्रेस दिग्गज कमलनाथ ने आज दो बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले 15 सौ रुपये महीने वाली “नारी सम्मान योजना” की फाइल पर हस्ताक्षर किया जाएगा. इसी के साथ कमलनाथ ने प्रदेश के नागरिकों को “इलाज का अधिकार” कानून बनाने का ऐलान भी किया है.अंगदान को बढ़ावा देने के लिए कमलनाथ ने घोषणा की है कि अंगदान करने वाले व्यक्ति का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा है कि”स्वस्थ मध्यप्रदेश से खुशहाल मध्यप्रदेश” के निर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूं.” उन्होंने महिलाओं के लिए “नारी सम्मान योजना” के बाद आम नागरिकों के हेल्थ के मोर्चे पर भी बड़ा दांव खेला है.इसके लिए उन्होंने “इलाज का अधिकार” कानून बनाने के साथ 11 गारंटी दी है.

हमारे प्रदेश के नागरिकों को “इलाज का अधिकार” कानून बनाकर देगी.

2. परिवार का 25 तक लाख का वरदान स्वास्थ्य बीमा कराएंगे और 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे.

3. “सस्ती दवा–सुलभ दवा” उपलब्ध कराने की नीति पर चलेंगे जिसमे 70% सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए “हमारी दवाई की दुकान” खोलेंगे.

4. “कहीं भी और कभी” भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की ठोस व्यवस्था करेंगे.

5. “सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा केंद्र” संभागों में शुरू करेंगे.

6. सड़क दुर्घटना में “गोल्डन आवर में उपचार” की व्यवस्था देंगे और गंभीर घायल को अस्पताल लाने वाले को “स्वास्थ्य दूत प्रशंसा पत्र और 2000 रुपए की सम्मान निधि” देंगे.

7. “सीनियर सिटीजन की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच” कराएंगे.

8. “सुपोषित नारी-सुपोषित शिशु” के लक्ष्य साकार करेंगे.

9. “अंगदान कर्ता का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार” कराएंगे.

10. योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से उपचार के लिए संभागीय मुख्यालयों पर “चरक प्राकृतिक चिकित्सा आरोग्यधाम” शुरू करेंगे.

11. नया मेडिकल विश्वविद्यालय और आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रारंभ करेंगे.

कमलनाथ ने लिखा बहनों को पत्र
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया कमलनाथ ने सुबह की बहनों को एक पत्र भी लिखी है. इसमें कमलनाथ लिखते हैं कि,”आदरणीय बहन,आशा है आप कुशल होंगी और आपने कांग्रेस पार्टी का “नारी सम्मान योजना” का फॉर्म भर दिया होगा.यदि किसी कारणवश आप नहीं भर पाई हैं, तो भी कोई बात नहीं, आप फिर भी नियमानुसार इसकी पात्र रहेंगी.”

उन्होंने आगे लिखा कि,”इस पत्र के माध्यम से मैं आपको वचन देता हूं कि आगामी 1 जनवरी 2024 से आपके खाते में हमारे घोषणा पत्र के अनुसार रू.1500/- प्रति माह जमा होने लगेंगे.मैं वचन देता हूँ कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले मैं “नारी सम्मान योजना” के रू.1500/- प्रति माह के सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा.इसके साथ ही मैं और कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है कि आपके लिए घरेलू गैस का सिलेंडर केवल रू. 500/- महीने में उपलब्ध कराया जाएगा.

100 यूनिट बिजली केवल 100 रुपये में
पत्र में कमलनाथ ने लिखा है कि,”आपको याद ही होगा कि हमारी पिछली सरकार 100 यूनिट बिजली रू 100/- में देती थी.यह योजना इस बार फिर से लागू होगी.इसके साथ ही इस बार 200 यूनिट तक की बिजली पर आपको आधा बिल ही भरना पड़ेगा.अंत में आपसे निवेदन करना चाहता हूँ की हमारे आधिकारिक घोषणा पत्र में आपके और आपके परिवार के दूसरे लोगों के लिए और भी बहुत सारी अन्य योजनाएं हैं.कृपया एक बार हमारा घोषणा पत्र ज़रूर देख लें.मेरे हस्ताक्षर से जारी यह पत्र या इसकी फोटोकॉपी या इसकी फोटो आप संभाल कर रख लें.यही पत्र मेरी गारंटी और वचन है.”