मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों में गिनती के दिन बाक़ी रह गए हैं। चुनावों को लेकर नामांकन दाखिल कराने का आज आखिरी दिन है। इसी कड़ी में सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ज़िले के बुधनी पहुंचे। CM शिवराज ने यहां पर SDM कार्यालय में अपना नामांकन जमा कराया। नामांकन दाखिल कराने से पहले CM शिवराज ने पहले कुलदेवी की पूजा अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद CM शिवराज ने SDM कार्यालय ने नामांकन दाखिल किया। बता दें कि CM शिवराज के साथ पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय चौहान भी साथ पहुंचे। इस दौरान बड़ी तादाद में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीहोर जिले के बुधनी पहुंचे। यहां पर उन्होंने बुधनी विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह बेटे कार्तिकेय चौहान समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल कराने से पहले CM शिवराज ने जनसभा को भी संबोधित दिया। जनता को संबोधित करने के दौरान CM शिवराज ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। साथ ही CM  शिवराज ने जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त किया। 

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नामांकन दाखिल करने से पहले अपने गृह-ग्राम जीत पहुंचे। यहां पर CM शिवराज ने नर्मदा पूजन के साथ कुलदेवी की पूजा अर्चना की। इसके बाद CM ने सलकनपुर में भी पूजा पाठ की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ज़िले के बुधनी पहुंचे। जहां पहुंचकर शिवराज चौहान ने SDM कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन जमा कराने से पहले CM शिवराज ने पत्रकारों से भी बातचीत की।  CM शिवराज ने जनता को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो अपार अभूतपूर्व समर्थन मुझे मिला है उसके लिए मैं जनता का धन्यवाद देता हूं। “अब मैं चुनाव जनता को यहां का सौंप रहा हूं। जनता ही यहां का चुनाव लड़ेगी। अब मैं प्रदेश को देखूंगा और चुनाव के बाद अब मैं यहां आऊंगा।” -CM शिवराज सिंह चौहान