जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा थाना में पदस्थ रहे टीआई गिरीश धुर्वे के खिलाफ एक युवती की शिकायत पर रेप का प्रकरण दर्ज कर किया गया है. रेप प्रकरण दर्ज होने के बाद एसपी वीरेन्द्र जैन ने वर्तमान में मउगंज कोतवाली में पदस्थ गिरीश धुर्वे को लाइन अटैच कर दिया है. ताकि पीडि़ता द्वारा की गई शिकायत पर जांच प्रभावित न हो सके.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिहोरा थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती के भाई व भाभी के बीच विवाद हो गया था, जिसपर दहेज प्रताडऩा का मामला सामने आया. मामले में युवती ने टीआई गिरीश धुर्वे से मुलाकात की, जिसपर गिरीश धुर्वे ने युवती को मंशा अनुरुप कार्यवाही करने का भरोसा दिया. इसके बाद से गिरीश धुर्वे की युवती से बातचीत होने लगी. यहां तक कि गिरीश धुर्वे का युवती के घर आना-जाना भी शुरु हो गया. इस दौरान गिरीश धुर्वे ने स्वयं को अविवाहित बताया और गोसलपुर के एक मंदिर में शादी कर ली. दोनों पति-पत्नी के रुप में रहने लगे. कुछ दिन बाद जब युवती को जानकारी लगी कि गिरीश धुर्वे पहले से ही शादीशुदा है, युवती ने जब गिरीश धुर्वे से बातचीत की तो उन्होने बातचीत करना बंद दिया. इस आशय के आरोप लगाते हुए युवती ने टीआई गिरीश धुर्वे के खिलाफ शिकायत की, जिसपर श्री धुर्वे पर रेप का प्रकरण दर्ज कर लिया गया. जिला मउगंज कोतवाली में पदस्थ गिरीश धुर्वे को एसपी वीरेन्द्र जैन ने लाइन अटैच कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने गिरीश धुर्वे के बेटे के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है, उनपर आरोप है कि युवती को घर जाकर धमकी दी गई थी.