अगर कोई बच्चा अनाथ है तो उसे गोद लेना पुण्य का काम माना जाता है. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अनाथ बच्चों को गोद लेकर अपने बच्चों की तरह पाल रहे हैं।
उन्हें पढ़ा-लिखाकर काबिल बना रहे हैं, ताकि वो दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें, पर रूस में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। पूरा मामला जानने के बाद भी लोगों को यकीन नहीं हो रहा है. दरअसल, मामला कुछ यूं है कि एक महिला ने जिस बच्चे को गोद लिया था, उसे पाल-पोसकर बड़ा किया, बाद में उसी ने उसने शादी कर ली।
महिला की उम्र फिलहाल 53 साल है, जबकि उसने जिससे शादी की है, उसकी उम्र 22 साल है यानी दोनों के बीच उम्र का अंतर 31 साल है। ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने ये अजीबोगरीब शादी करके अपने गृह राज्य तातरस्तान में बवाल मचा दिया है. वहां के लोग काफी भड़के हुए हैं।
14 साल के बच्चे को लिया था गोद महिला तातरस्तान की एक जानी-मानी संगीतकार है, जिसका नाम ऐसिलु चिजेव्स्काया-मिंगालिम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 साल पहले अनाथालयों में संगीत सिखाने के दौरान ऐसिलु की मुलाकात एक 13 साल के लड़के डेनियल से हुई थी, जिसके अंदर संगीत के प्रति एक जुनून था और संगीतकार होने के नाते ऐसिलु ने उस जुनून को पहचान लिया और उसे संगीत सिखाने लगीं।
इस दौरान डेनियल ने कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया. फिर जब वह 14 साल के हुए तो ऐसिलु ने उन्हें गोद ले लिया और तब से वो एक साथ ही रह रहे हैं, पर बीते 20 अक्टूबर को दोनों ने उस समय दुनिया को चौंका दिया जब उन्होंने कानूनी तौर पर एक दूसरे से शादी कर ली।
अफवाह बन गए हकीकत ऐसिलु ने बताया कि डेनियल के साथ उनके रिश्ते के बारे में लंबे समय से अफवाहें थीं, इसलिए उन्होंने इस शादी के साथ उन सभी अफवाहों को खत्म करने का फैसला किया. हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी शादी का वास्तव में कोई मतलब नहीं है. उनकी शादी भले ही वास्तविक है, लेकिन यह केवल आध्यात्मिक प्रकृति का है, शारीरिक नहीं है।