सागर। लोकायुक्त पुलिस ने आज सर्पदंश से मृत्यु पर मिलने वाली सहायता राशि दिलाने के एवज में 7 हजार की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी सहित दो आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया है।लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि आवेदक जगत सिंह यादव पुत्र नंदू यादव ग्राम रामपुर तहसील अमानगंज जिला पन्ना ने भाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर मिलने वाली राशि को लेकर शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी पटवारी देवेन्द्र प्रजापति हल्का रामपुर तहसील अमानगंज जिला पन्ना ने आवेदनकर्ता से सर्पदंश से मृत्यु पर मिलने वाली सहायता राशि दिलाने के एवज में सात हजार रूपये की रिश्वत की मांग की है। आज लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही अमानगंज बस स्टैंड पर रिश्वत की राशि दी वैसे ही पास खडी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आरोपी देवेन्द्र प्रजापति को धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र प्रजापति के कहने पर रिश्वत की राशि ग्रहण करने वाले सह आरोपी शालिगराम सोनी ग्राम विक्रमपुर तहसील अमानगंज जिला पन्ना को भी दबोच लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसपी श्रीमती मंजू सिंह,निरीक्षक केपीएस बेन,ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक महेश हजारी,आरक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष व्यास, संजीव अग्निहोत्री, राघवेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।