भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट वितरण से पहले सितंबर महीने में सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल हुई थी, जिसमें 29 नाम थे. यह लिस्ट पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के लेटरपैड पर थी. खास बात यह है कि इस कैंडिडेट लिस्ट में से उमा भारती के किसी एक समर्थक को भी टिकट नहीं मिला है।
बता दें, सितंबर महीने में सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम उमा भारती के नाम से एक पत्र वायरल हुआ था. इस पत्र में उमा भारती के 29 समर्थकों के नाम थे. इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से भी दो समर्थकों के नाम थे, जिनमें सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन, जबकि इछावर विधानसभा से डॉ. अजय सिंह पटेल के लिए टिकट की मांग की गई थी. लेकिन दोनों समर्थकों को टिकट नहीं मिल सका है. सीहोर से सुदेश राय को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है और इछावर से फिर से करण सिंह वर्मा पर ही बीजेपी ने विश्वास जताया था।
ये मांगे थे टिकट, इन्हें बनाया उम्मीदवार
उमा भारती ने जिन समर्थकों के टिकट मांगे थे, उन सभी सीटों पर बीजेपी ने किसी और को ही टिकट दिया है. वायरल सूची के अनुसार उमा भारती ने सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन के लिए टिकट मांगा था, जबकि यहां सुदेश राय को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह इछावर विधानसभा से उमा भारती ने अजय सिंह पटेल के लिए टिकट मांगा था, जबकि यहां से करण सिंह वर्मा प्रत्याशी बनाए गए हैं. छतरपुर के बिजावर या राजनगर से बाला पटेल के लिए टिकट मांगा था. इसी तरह निवाड़ी से अखिलेश अयाची के लिए टिकट मांगा था लेकिन यहां से अनिल जैन प्रत्याशी बनाए गए हैं।
पोहरी से नरेन्द्र बिरथरे-प्रत्याशी न बनकर सुरेश राठखेड़ा धाकड़ बने हैं. भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट से उमा भारती ने शैलेन्द्र शर्मा के लिए टिकट मांगा था, जबकि यहां से भगवानदास सबनानी प्रत्याशी बने हैं. इसी तरह सिलवानी से ठा. भगवान सिंह लोधी के लिए टिकट मांगा था यहां से रामपाल सिंह को प्रत्याशी बने हैं. खरगोन की कसरावर सीट से वीरेन्द्र पाटीदार के लिए टिकट मांगा था यहां से आत्माराम पटेल को मैदान में उतारा है. बहौरी बंद से राकेश पटेल के लिए टिकट मांगा था, जबकि यहां से प्रणय पांडे को प्रत्याशी बनाया है।
जबलपुर की उत्तर पश्चिम सीट से शरद अग्रवाल के लिए टिकट मांगा था. यहां से सांसद राकेश सिंह को टिकट दिया है. भिण्ड के मैहगांव से देवेन्द्र सिंह नरवरिया के लिए टिकट मांगा था, जबकि बीजेपी ने यहां से नरेन्द्र सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है. सांची से मुदित शेजवार के लिए टिकट मांगा था, जबकि यहां से डॉ. प्रभुराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. गंजबसौदा से हरिसिंह कक्काजी के लिए टिकट मांगा था, जबकि बीजेपी ने यहां से हरिसिंह रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया हैष
लहार सीट से रसाल सिंह के लिए टिकट की मांग की थी यहां से बीजेपी ने अमरीश शर्मा को टिकट दिया है. बड़नगर सीट से संजय पटेल के लिए टिकट मांगा था, जबकि यहां से जितेन्द्र पांड्या को उम्मीदवार बनाया है. बैतूल से योगी खण्डेलवाल के लिए टिकट मांगा था, यहां से हेमंत विजय खण्डेलवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. डिण्डोरी से दुलीचंद उरैली के लिए टिकट की मांग की गई थी, जबकि यहां से पंकज टेकाम को प्रत्याशी बनाया गया है।