संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार ट्रंप प्रशासन के एजेंडे में शीर्ष प्राथमिकता पर है. भारत समेत कई देश इसकी मांग कर रहे हैं. हेली की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना पहला भाषण देंगे.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुधारों के बारे में आज भी बात हो रही है. हेली ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे पता है कि भारत ऐसी ही कुछ मांग कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा का वार्षिक सम्मेलन 19 से 25 सितंबर के बीच होने जा रहा है
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर की मौजूदगी में कहा, कई अन्य देश भी इसकी मांग कर रहे हैं. इसलिए हमें इंतजार करना होगा. उन्होंने अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की प्राथमिकताओं के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी.