ग्वालियर | विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नामांकन प्राप्त करने की कार्रवाई कलेक्ट्रेट परिसर में संपादित हो रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारियों के कक्षों का शनिवार को जायजा लिया। साथ ही सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर उम्मीदवारों के लिये निर्धारित मार्गों, प्रवेश द्वार, पार्किंग व्यवस्था एवं उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर निगरानी रखने के लिये बनाए गए कक्ष की व्यवस्थायें भी देखी। जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान सभी रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष के बाहर सभी जरूरी जानकारी प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए। साथ ही मार्ग में दिशा सूचक प्रकाशित कराने की हिदायत भी दी, जिससे अभ्यर्थी सुगमतापूर्वक निर्धारित कक्ष में पहुँचकर अपने नामांकन दाखिल कर सकें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के दिवसों में सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जरूरत के मुताबिक कलेक्ट्रेट परिसर में बैरीकेटिंग करने की हिदायत दी है। उन्होंने कलेक्ट्रेट में पदस्थ शासकीय सेवकों से यह भी कहा कि वे नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनिवार्यत: अपने पहचान पत्र लेकर आएं, जिससे उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश में कोई दिक्कत न हो। अपर कलेक्टर टी एन सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय ने भी निर्वाचन की सूचना जारी होने से पहले सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। कलेक्ट्रेट में इन कक्षों में लिए जा रहे हैं नामांकन • भूतल पर कक्ष क्र.-107 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण । • प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक-208 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर । • भूतल पर कक्ष क्रमांक-109 में 16 ग्वालियर पूर्व । • प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक-209 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण। • द्वितीय तल पर कक्ष क्र.-307 मे विधानसभा क्षेत्र 18-भितरवार ।• भूतल पर कक्ष क्र.-120 में विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) ।