लखनऊ/भोपाल, मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. दरअसल, पार्टी की ओर से बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी की गई थी, इसमें 22 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया गया था. लेकिन अब सपा ने कल घोषित किये गएअपने तीन उम्मीदवार बदल दिए हैं. बता दें कि पहले मुरैना की सुमावली सीट से मंजू सोलंकी को टिकट दिया गया था, लेकिन अब पुरुषोत्तम शर्मा को टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश में नामांकन दाखिल करने की प्रॉसेस 21 अक्टूबर से शुरू होगी.
इसके अलावा दूसरी लिस्ट में दिमनी से रामनारायण सकवार के नाम का ऐलान किया गया था, लेकिन पार्टी ने इसमें बदलाव करते हुए मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट से महेश अग्रवाल पर दांव लगाया है. इस चुनाव में दिमनी वीआईपी सीट है, क्योंकि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी बीजेपी ने इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है.
इसी तरह भोपाल की हुजूर सीट से राहुल मारन का नाम महज 24 घंटे में बदल दिया गया. अब इस सीट से शिशुपाल यादव को टिकट दिया गया है. सपा ने मुरैना की सबलगढ़ सीट से लाल सिंह राठौर, जौरा से रीना कुशवाहा, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर सीट से शिवांगी यादव को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने पहली सूची में उनकी मां और पूर्व विधायक मीरा यादव को टिकट दी थी. उन्हें निवाड़ी सीट से मैदान में उतारा गया है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के बीच रिश्तों में तनाव साफतौर पर दिखाई दे रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं ने मध्य प्रदेश में एक बैठक के लिए कांग्रेस के कॉल का जवाब नहीं दिया होता, अगर उन्हें पता होता कि INDIA गठबंधन राष्ट्रीय स्तर तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के साथ व्यवहार किया गया, उन्हें (कांग्रेस) यहां (उत्तर प्रदेश में) वही व्यवहार देखने को मिलेगा.