खरगोन । खरगोन जिला पुलिस को आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। गोगांवा थाने की टीम द्वारा की गई दो अलग-अलग कार्रवाईयों में कुल 23 अवैद्ध पिस्टल सहित एक मोटरसाइकिल और एक कार भी पुलिस ने जब्त की है। इसके साथ ही इन हथियारों को सप्लाई करने वाले दो आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, तो वहीं इनके दो और साथी भागने में कामयाब हो गए। चुनाव के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अवैद्ध हथियारों की इतनी बड़ी खेप की सप्लाई जारी रहना कहीं ना कहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर आगे जांच करने की बात कह रही है।

खरगोन जिले की गोगांवा थाना पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 23 अवैद्ध पिस्टल सहित एक-एक दो पहिया और चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं। दरअसल बीते सोमवार को थाना गोगांवा पुलिस को हथियारों की सप्लाई की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिलाली दसनावल रोड पर दसनावल फाटा के पास रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित बाइक अड़ाकर आरोपी की कार को रोका। इस दौरान पुलिस को कार सवार के विरोध का सामना भी करना पड़ा। पुलिस ने जब कार सवार को रोककर उससे पूछताछ की तब आरोपी तनमनसिंह निवासी सिगनूर के कब्जे से पांच देशी पिस्टल जब्त की गई। साथ ही उसे भी गिरफ्तार किया गया। यह पिस्टल वह मंगल सिंह निवासी उंडीखोदरी पलसूद जिला बड़वानी को बेचने जा रहा था। फिलहाल मंगल सिंह इस मामले में फरार है, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है ।

थाना गोगावां पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए आरोपी तनमन सिंह से पूछताछ में अवैध हथियार सप्लाई की एक और सूचना पुलिस को मिली। जिसके आधार पर दो सिकलीगर जो कि मोटरसाइकिल से गढ़ी मेन रोड तरफ स्थित ग्राम दसनावल पहुंचे थे, उन्हें पुलिस ने रोक कर उनसे पूछताछ की। इस दौरान बुरहानपुर जिले के खकनार थाना अंतर्गत पचोरी ग्राम के रहने वाले बाइक सवार निर्मलसिंह पिता अमृतसिंह को पकड़ा गया। निर्मलसिंह की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को 18 नग अवैद्ध पिस्टल मिली। हालांकि इस बीच बाइक क्रमांक MP10 ZB 4630 पर सवार दूसरा व्यक्ति भाग निकला। निर्मल ने पुलिस को बताया कि भागने वाले युवक का नाम उपकार पिता वीरपाल सिंह निवासी सिगनूर है, जिसकी तलाश भी पुलिस कर रही है। 

इस तरह दो अलग अलग कार्रवाईयों में पुलिस ने कुल चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, तो वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से कुल 23 पिस्टल सहित एक मोटर साइकिल और एक कार को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार इनकी कुल कीमत करीब 14 लाख  50 हजार रुपये बताई जा रही है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी गोगांवा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिगनूर का एक व्यक्ति तनमन सिंह अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त है। इस सूचना के बाद जब एक चार पहिया वाहन से तनमन सिंह को गिरफ्तार किया गया, तब उसके पास से पांच पिस्टल जब्त हुई। कार उसने किराए पर ली हुई थी तो वहीं इसका एक साथी इस दौरान फरार हो गया। इसी कार्रवाई से हुई पूछताछ में गुरुवार को एक अन्य व्यक्ति निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया उसके पास से 18 अवैध पिस्तौल जब्त किया गया।