भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी पहली सूची में 144 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। शेष 86 उम्मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली में कांग्रेस चयन समिति की बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहे। दूसरी सूची में लगभग 40 नामों पर सहमति बन गई है। माना जा रहा है कि देर रात कांग्रेस अपनी दूसरी सूची जारी कर देगी। कांग्रेस की दूसरी सूची बेहद चौंकाने वाली होगी। पहली सूची के बाद पांच विधानसभा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हो रही बगावत के चलते पार्टी शिवपुरी की सीट के अलावा दतिया, छतरपुर की बीजावर, टीकमगढ़ जिले के खडग़पुर, निमाड़-मालवा की दो सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल सकती है। बताया जा रहा है कि यह वे उम्मीदवार हैं, जिनके नाम मध्यप्रदेश कमेटी ने नहीं भेजे, लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से इन्हें टिकट दे दिया गया। इस सूची में इन उम्मीदवारों के टिकट कटने की संभावना है।