इंदौर। इंदौर में आगामी चुनाव को देखते हुवे इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वही ताजा मामला इंदौर के क्राइम ब्रांच की एक बड़ी कार्यवाही करते हुए चार ड्रैग तस्करो को गिरफ्तार  किया है। पहला मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है, जहा क्राइम ब्रांच ने विजय नगर क्षेत्र तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इसमें एक दंपती शामिल है। आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की सप्लाई में शामिल था। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया की वो राजस्थान से सस्ते दाम पर ड्रग खरीद कर ऊंचे दामों पर शहर में सप्लाई करते थे। आरोपी लंबे समय से ड्रग की सप्लाई कर रहे थे।

आरोपियों के तार राजस्थान के तस्करों से जुड़े है। आरोपी फोन पर आर्डर देते थे। तस्कर अपने गुर्गे को अगर मालवा के समीप भेज देते थे। जहा से आरोपी पैसा देकर माल उठा लेते थे, गिरफ्तार आरोपी शंकर उर्फ तिरू निवासी रवि जागृति नगर, चांदनी पति शंकर निवासी रवि जागृति नगर और अजय इरवा निवासी न्याय नगर है। पुलिस ने तीनों को विजय नगर क्षेत्र से ही 60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

वही इनमे शंकर के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। और शंकर विजय नगर थाना क्षेत्र का सूचीबद्ध बदमाशों की सूची में भी शामिल किया गया है। दूसरा मामला राजेंद्र नगर थाना छेत्र का है। जहा मुखबिर की सुचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच राजेंद्र नगर थाना छेत्र से एक आरोपी भगत नमक युवक गिरफ्तार किया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चार किलो चरस बरामद हुई आरोपी बिहार से चरस लाकर प्रदेश के कई शहरो स्पालय करता था अब तक की कार्यवाही मे पुलिस ने 25 से 30 लाख रूपए की ड्रग बरामद कर चुकी है।