इजरायल पर जिस तरह से फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने हमला किया है। उसमें न जाने कितने लोगों की जान जा चुकी है। नुसरत भरूचा तो सुरक्षित वापस आ गई हैं। लेकिन ‘नागिन’ एक्ट्रेस मधुरा नायक ने अपने परिवार के दो सदस्यों को खो दिया है। इसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीर भी शेयर की है और अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
मधुरा नायक टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। कई डेली सोप में वह नेगेटिव रोल्स कर चुकी हैं। इन्होंने अपनी चचेरी बहन और उनके पति को खो दिया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि 8 अक्टूबर को इनकी मौत की जानकारी मिली थी। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ओडाया, मेरी बहन और उसके पति की उनके बच्चों के सामने फिलीस्तीनी आतंकवादी द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार को उन्हें मृत पाया गया। आतंकवादी हमले में मेरी चचेरी बहन की हत्या का गहरा दुख हुआ। वह हमेशा याद आएंगी।’
बहन की मौत पर बोलीं मधुरा नायक
‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘हमने ली है शपथ’ और ‘तुम्हारी पाखी’ जैसे सीरियल्स में जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी मधुरा नायक ने यह भी कहा कि इजराइल में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है और दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी जा रही है। मधुरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने चचेरी बहन ओडाया और उनके पति के साथ उनके बच्चों की एक तस्वीर साझा की।
वीडियो में मधुरा नायक ने बयां किया दर्द
वीडियो में मधुरा नायक ने कहा कि वह भारत में जन्मी यहूदी हैं, जिनकी संख्या देश में सिर्फ तीन हजार ही है। उन्होंने अपने परिवार की एक बेटी और बेटे को खो दिया है। बहन और उसके पति को बच्चों के सामने मार दिया गया है। उनका परिवार जिस दर्द से गुजर रहा है, उसे शब्दों में जाहिर नहीं कर सकते लेकिन हमास की आग में इजराइल के बच्चे, बूढ़े और महिलाएं जल रहे हैं।