भोपाल । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनावी तारीख की घोषणा कर दी है। उन्होंने ईसी अनूप चंद्र पांडे और ईसी अरुण गोयल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी। एमपी में 17 नवंबर की तारीख वोटिंग के लिए तय की गई है, जबकि चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी होंगे। उन्होंने बताया कि राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भी हमारे साथ अपने सुझाव और फीडबैक शेयर किए हैं। हमने सभी का उत्तर भी दिया है।
इस दौरान पत्रकारों ते सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसा। उन्होंने फ्री कल्चर पर बात करते हुए कहा कि ‘किसी स्टेट्स में कोई अनाउंसमेंट, किसी में कोई अनाउंसमेंट…पता नहीं क्यों 5 साल इनको याद नहीं आती, लास्ट में महीने 15 दिन में सारे अनाउंसमेंट की याद आती है। खैर, ये राज्य सरकार का अधिकार क्षेत्र है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनावी घोषणा पत्र में किए गए चुनावी वादों पर पार्टी को ये बताने का अधिकार है कि ये क्या करेंगे। वहीं, वोटर्स को ये जानने का अधिकार है कि ये कब करेंगे और कितना करेंगे। उन्होंने बताया कि ये जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।