रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा इलाके में एक बार फिर शराब के नशे में कुछ युवकों-युवतियों ने जमकर हंगामा किया। दो दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है। वाहन पास करने साईड लेने के नाम पर दो पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद इनके बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ है। तेलीबांधा थाने में एक पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

राजधानी में अब पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो गया है। आए दिन सड़कों पर शराब के नशे में मारपीट का मामला सामने आता रहता है। शुक्रवार को हुए युवतियों के हंगामे और मारपीट के बाद शनिवार रात भी तेलीबांधा थाना क्षेत्र में युवक–युवतियों के मारपीट का मामला सामने आया है।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जोरा ओवर ब्रिज में वाहन पास करने साईड लेने के नाम पर दो पक्षों में मारपीट हुई है। सूचना मिलते ही थाना तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। पुलिस ने मामले में दोनो पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर सभी 10 आरोपी सहित 3 चार पहिया वाहनों को भी अपने अधिपत्य में लिया है। एक पक्ष प्रार्थिया डिंपल ईसरानी की रिपोर्ट पर आरोपी 7 आरोपीयों को आकाश शर्मा, राहुल वैष्णव, गौतम सिंह राजपूत, रवरी भारती, आसिमा लाल, अपूर्व भट्टाचार्य, अजय महापात्र को गिरफ्तार किया है। तो वहीं दूसरे पक्ष प्रार्थिया रावरी भारती के साथ मारपीट तथा दांत से काट कर चोट पहुचाये जाने के रिपोर्ट पर 3 आरोपियों शैलेश इशरानी, डिंपल ईसरानी और आकाश सचदेव को गिरफ्तार किया गया है।