देवास । मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी इस बार गुजरात मॉडल के हिसाब से मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है। ऐसे में कई वर्तमान विधायक और मंत्रियों के टिकट कटने की संभावना है।

अभी कुछ दिनों पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें कई वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा की चौथी लिस्ट और भी ज्यादा चौंकाने वाली होगी। क्योंकि इस लिस्ट में कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं।

ऐसा ही एक नाम आता है देवास जिले की खातेगांव विधानसभा का। खातेगांव विधानसभा में पिछले कई सालों से स्थानीय विधायक की मांग उठ रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ सालों पहले हुए नेमावर हत्याकांड ने भी वर्तमान विधायक आशीष शर्मा की छवि खराब की है। ऐसे मैं सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि खातेगांव विधानसभा से आशीष शर्मा की बजाय भाजपा संतोष मीणा को टिकट दे सकती है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि संतोष मीणा पिछले कई सालों से लगातार विधानसभा के कार्यों में लगे हुए हैं। वह भारतीय जनता पार्टी से भी कई वर्षों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस बार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की पेशकश की है। अभी कुछ दिनों पहले ही संतोष मीणा ने ऐलान किया था कि यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हें खातेगांव विधानसभा में अपना प्रत्याशी बनती है तो वह जीत का इतिहास बनाएंगे।

बता दे कि संतोष मीणा किसान परिवार से आते हैं और वह विधानसभा के कार्यों में पिछले कई वर्षों से लगातार सक्रिय है। विधानसभा की जनता की भी यही मांग है कि इस बार संतोष मीणा को भाजपा से टिकट मिले। संतोष मीणा की पकड़ भाजपा संगठन में भी अच्छी खासी है। खातेगांव विधानसभा में भाजपा के दिग्गज नेताओं में संतोष मीणा का नाम शामिल है। पिछले कई सालों से संतोष मीणा काफी ज्यादा एक्टिव भी है और युवा होने के कारण उन्हें टिकट मिलने के चांसेस बढ़ गए हैं।

हालाँकि यह तो तभी क्लियर हो पाएगा जब भाजपा की लिस्ट जारी होगी। लेकिन इस बार खातेगांव में बड़ा उलट फेर देखने को मिल सकता है। क्योंकि इस बार वर्तमान विधायक आशीष शर्मा को टिकट मिलने के चांसेस बहुत कम है। ऐसे में संतोष मीणा का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है।