????????????????????????????????????
ग्वालियर। लाइब्रेरी में आने वाले आॅनलाइन यूजर्स और स्टूडेंट्स को कम समय में ज्यादा जानकारी उपलब्ध हो सके, इसकी सुनिश्चिता जरूर करें। उनकी बात व उनकी रिक्वायरमेंट ध्यान से सुनें। हर रीडर्स को उसकी मांगी गई बुक तक पहुंचाना जरूरी होता है। खासकर जो स्टूडेंट या यूजर आॅनलाइन डेटाबेस की वर्कप्रोसेस समझना चाहते है तो उन्हें सम्बधित एक्टिविटीज के बारे में अच्छे से बताएं। जिससे उन्हें उनकी वांछित जानकारी या बुक आॅनलाइन मिल सके।
यह कहना था डेलनेट के निदेषक डाॅ एचके कौल व नेटवर्क मैनेजर डाॅ संगीता कौल का, जो आईटीएम यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी एंड इन्फाॅर्मेशन साइंस फील्ड के प्रमुख नेटवर्क डेलनेट नई दिल्ली द्वारा एक दिवसीय मध्य क्षेत्रीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। जिसमें रिसर्चर्स, स्टूडेंट्स, मध्यभारत के लाइब्रेरियन आदि ने भाग लिया। डेलनेट द्वारा माॅडर्न लाइब्रेरियन के निर्माण एवं उसके संचालन के विषय में प्रतिभागियों को सम्पूर्ण जानकारी दी गई।
लाइब्रेरी में ई-रिसोर्स एवं आॅनलाइन सेवाओं के की जानकारी देना, उनका उपयोग समझाना इस वर्कशाॅप का प्रमुख उद्देश्य था। इसके अंतर्गत यूजर को ओपन सोर्स साॅफ्टवेयर के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। इस वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को डेलनेट का उपयोग सिखाया गया ताकि यूजर, ई-रिर्सोस को अपनी उच्च शिक्षा और रिसर्च वर्क में उपयोग कर पाएं। इस मौके पर आईटीएम यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ दौलत सिंह, वाइस चांसलर डाॅ. कमलकांत द्विवेदी, रजिस्ट्रार डाॅ. ओमवीर सिंह, डायरेक्टर आईटीएम ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डाॅ बीके सिंह, लाइब्रेरियन विकास द्विवेदी उपस्थित रहे।

कार्यों व आॅनलाइन सर्विस की दी जानकारी
वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को विभिन विषयों की जानकारी दी गई। इसके अलावा डेलनेट के कार्यों व आॅनलाइन सर्विसेस की जानकारी भी प्रदान की गई। डेलप्लस साॅफ्टवेयर के विभिन्न माॅड्यूल्स जैसे सर्कुलेशन एक्वासिटाम, कैटलाइंग आदि के बारे में ट्रेनिंग दी गई। वर्कशाॅप में कन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम एवं ओसीएलसी के बारे में रिसचर्स को सिखाया गया। साथ ही जुमला टेम्पलेट्स एवं डीएसपीएसीई डिजीटल लायब्रेरी को बनाने वाले ग्रीन स्टोन साॅफ्टवेयर्स के बारे में जानकारी दी गई। डेलनेट की स्थापना का वीडियो भी यूजर को दिखाया गया।
डेलनेट नई दिल्ली से विश्व की 5900 लाइब्रेरी आॅनलाइन जुड़ी हुई हैं। यूजर्स इन लाइब्रेरी की किसी भी बुक व इन्फोर्मेशन को प्राप्त कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *