भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जनादेश के आने में सिर्फ कुछ ही महीनें रह गए हैं। ऐसे में एक तरह बीजेपी नीत शिवराज सिंह चौहान सरकार लगातार घोषणाएं कर वोटर्स को रिझाने में जुटे हैं। वहीं, कांग्रेस भी लगातार सरकार बनने के बाद कई योजनाएं लागू करने का ऐलान कर रही है। ऐसे में प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला जनता को करना है। लेकिन इसके बावजूद विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। चुनावी बिगुल बजते ही अलग-अलग एजेंसियों के ओपिनियन पोल आने लगे है।

हाल ही में पीईएसीएस मीडिया-न्यूज़ 24 सर्वे सामने आए हैं। सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। बीजेपी को जहां 115 से 122 सीटों के मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 105 से 115 सीटें आ सकती हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 39-39 की दो प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। अब तक कुल 78 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में नौ सांसदों को भी टिकट दिया है। इनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जैसा बड़ा चेहरा शामिल है। वहीं, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। हालांकि, अन्य पार्टियों ने अभी अपने कैंडिडेट्स का नाम ऐलान नहीं किया है।

बता दें कि साल 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो उसमें बीजेपी को 56 सीटों का नुकसान के साथ कुल 109 सीटें मिली थी। जबकि कांग्रेस को कुल 114 सीटें हासिल हुई थी। जबकि बीएसपी को दो सीटें मिली थी। इस साल कांग्रेस करीब 15 सालों के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और करीब डेढ़ साल सत्ता में रही। हालांकि, इसके बाद हुए उलटफेर के चलते बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई थी जिसमें कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा रोल निभाया था।