भोपाल। महिला आरक्षण का विरोध कर ओबीसी के लिए अतिरिक्त आरक्षण की मांग कर रही मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाराज हैं। भाजपा महिला आरक्षण को एक बड़ा मुद्दा बना रही है, वहीं उमा भारती लगातार इसकी खिलाफत कर रही हैं, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है।
उमा भारती ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरी किसी बात से नाराज हैं। ओबीसी के लिए आरक्षण मेरा अपना एजेंडा है और मैं इस पर कायम हूं। यह दुष्प्रचार मात्र है कि मेरी इस मांग से प्रधानमंत्री नाराज हैं। इस तरह के दुष्प्रचार को रोका नहीं गया तो इससे मध्यप्रदेश में भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान होगा। उमा ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे कुर्सी का मोह नहीं है। मैंने तिरंगे की खातिर मुख्यमंत्री का पद छोड़ा और राम की खातिर अयोध्या आंदोलन से जुड़ी।