पांच सालों में नेताओं की संपत्ति कई गुना बढ़ने के मामले में सोमवार को सीबीडीटी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। हलफनामे में कहा गया है कि इस मामले में आयकर विभाग ने अपनी प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है। सीबीडीटी ने अपने हलफनामे में ये भी कहा कि मामले में 9 लोकसभा के सांसदों और 11 राज्यसभा के सांसदों समेत 42 विधायकों को लेकर प्रारंभिक आंकलन अभी भी चल रहा है।
आपको बता दें कि एनजीओ ‘लोक प्रहरी’ ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दी थी जिसमें कहा गया था कि चुनाव के बाद सांसदों और विधायकों की संपत्ति में 500 गुना तक बढ़ोत्तरी हुई है। जिसमें 26 लोकसभा और 11 राज्यसभा के सांसदों को चिह्नित किया गया था। इसके अलावा इस दायरे में 257 विधायकों का भी जिक्र किया गया।
कहा गया कि इन नेताओं के चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के बाद उनकी संपत्तियों में बेहिसाब इजाफा हुआ है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र की ओर से की जा रही जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो एक हफ्ते के अंदर कोर्ट को मामले से जुड़ी रिपोर्ट पेश करे।