ग्वालियर । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दो लिस्ट जारी कर दी हैं। 2023 विधानसभा सीटों के लिए अभी तक बीजेपी ने 79 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजपी की दूसरी लिस्ट चौंकाने वाली है क्योंकि इस लिस्ट में कई दिग्गजों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है। अब अटकलें लगाई जा रही है हैं कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसी बीचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है। तोमर ने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं ये समय आने पर पता चल जाएगा।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए ग्वालियर पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा की। विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
सिंधिया के चुनाव में उतारे जाने के सवाल पर क्या बोले तोमर
ज्योतिरादित्य सिंधिया के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर तोमर ने कहा- BJP में टिकट का चयन चुनाव समिति करती है। कोई व्यक्ति फैसला नहीं करता है कि किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह पता चल जाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि अभी मैंने उनका लेटर नहीं पड़ा है।
मोदी जी का एमपी में आना खुशी की बात
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि मोदी जी का MP में आना प्रदेश के नागरिकों के लिए खुशी की बात है। पीएम मोदी ग्वालियर और जबलपुर नई सौगात लेकर आएंगे, इससे प्रदेश का विकास होगा। मध्यप्रदेश पर मोदी जी की नजर बनी रहेगी तो प्रदेश और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।
कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस पर हमला करते हुए तोमर ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन है, इसलिए उधर-उधर की बातें करती है। कांग्रेस ये बताएं कि 10 साल केंद्र की सरकार में रहे तो उन्होंने क्या किया। 2003 से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार में रही तो उन्होंने क्या किया? कांग्रेस के पास बताने को कुछ है नहीं, जबकि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।