उज्जैन । जिले में हुई नाबालिग से दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। नाबालिग सतना की निवासी है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नानाखेड़ा के एक ऑटो ड्राइवर को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसका साथ देने वाले दूसरे ऑटो चालक राकेश मलावीय को सबूत छुपाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

पुलिस से भागने की फिराक में आरोपी घायल हो गया था। जिससे उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने वाली है। मीडिया से बात करते हुए आरोपी के परिजनों ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा दोषी है तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।

मां ने कहा बेटा सुरक्षित घर वापस आ जाए
भरत की मां ने रोते हुए कहा कि भरत ने कुछ नहीं किया है। परिजनों को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आ ही जाएगा। अगर बेटे ने गलत किया होगा तो भगवान उसे सजा जरूर देगा। एक मां अपने बेटे के लिए के लिए क्या कह सकती है। हम तो यही चाहते हैं कि बेटा घर वापस आ जाए।

पिता ने कहा नहीं लड़ूंगा बेटे का केस
आरोपी भरत के पिता ने बताया कि घटना की रात भरत कब घर आया पता ही नहीं चला। उसने रात को खाना भी नहीं खाया। पिता ने बच्ची को लेकर कहा कि उसके साथ बहुत गलत हुआ है। अगर भरत ने ऐसा पाप किया है तो उसे सजा जरूर दी जाए। आगे पिता ने कहा कि उन्हें महाकाल पर पूरा भरोसा है। अगर उसने यह पाप नहीं किया होगा तो वह जेल से छूट जाएगा। पिता ने कहा कि जब तक सच सामने नहीं आ जाता है, तब तक न मैं उससे मिलने जाउंगा और न ही उसका केस लडू़ंगा। बता दें कि आरोपी भरत के पास लाइसेंस न होने के कारण वह रात में ऑटो चलाता है।

भरत के चेहरे पर नहीं थी सिकन
भरत के भाई का कहना है कि घटना के दिन गणेश विसर्जन हो रहा था। उसने कहा कि सब मिलकर गणेश विसर्जन के लिए प्रसाद बना रहे थे। इतने में अचानक से पुलिस आई और उसे उठा ले गई। भरत के चेहरे पर कोई सिकन नहीं थी। भाई अगर गलत होता तो वह भागने की कोशिश करता। अगर भरत निर्दोष होगा तो महाकाल उसे बचाएंगे।

क्या है मामला
गौरतलब है कि उज्जैन में 2 दिनों पहले एक 12 साल की नाबालिग लड़की का रेप हो गया था। रेप के बाद बच्ची सड़क पर दर दर भटक रही थी। लेकिन देखने के बाद भी कोई उसकी मदद को सामने नहीं आया। मेडिकल में पता चला की बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। बच्ची का इंदौर में ऑपरेशन हुआ है।