नए साल के मौके पर जिस तरह से आसमान में आतिशबाजी का नजारा दिखाई देता है, ठीक उसी तरह का नजारा नए तारों के जन्म की वजह से इस आकाशगंगा के सर्पीले छोरों पर नजर आ रहा है।
अंतरिक्ष में स्थित नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने इसकी तस्वीर कैद कर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस आकाशगंगा का नाम एनजीसी 5559 है। इस आकाशगंगा के किनारों से गैस और धूल के गुबार निकलते नजर आ रहे हैं। ये तारों के जन्म के लिए बिल्कुल उपयुक्त परिवेश है।