भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश के करीब 19 हजार पटवारी 1 महीने से अधिक समय से हड़ताल पर डटे हुए थे। अपनी मांगों के समर्थन में पहले इन्होंने सामूहिक अवकाश लिया था। लेकिन इसके बाद सामूहिक हड़ताल पर चले गए थे। इस पर 2 दिन पहले शासन ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पटवारियों के सामूहिक हड़ताल को लेकर एक्शन लेने की निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज मध्य प्रदेश के पटवारी ने हड़ताल खत्म कर दी है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह प्रदेश के पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद संभावना जताई जा रही थी कि पटवारी संघ अपनी सामूहिक हड़ताल खत्म कर देगा और इसके बाद पटवारी संघ के अध्यक्ष ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। पटवारी संघ के भोपाल जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी रणनीति के तहत फिलहाल जनता के कामों को देखते हुए हमने हड़ताल खत्म कर दी है।

सोमवार से प्रदेश वर्ग के पटवारी वापस काम पर पूरी तरह दिखाई देंगे। बता दे प्रदेश भर के पटवारी अपनी विभिन्न मांगों लेकर करीब 1 महीने से हड़ताल पर थे। पटवारियों का कहना था कि 25 साल से प्रमोशन ना मिलने, ग्रेड पे न बढ़ाने, समय वेतनमान न दिए जाने, खाली पदों पर भर्ती न कर, अतिरिक्त काम करने और उसका वेतन न देने, यात्रा, मकान इस तरह की सुविधा नहीं बढ़ने की वजह से वह सरकार से नाराज थे।