इंदौर , मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची करके बीजेपी ने चौंका दिया है. केंद्रीय नेताओं को पार्टी ने क्षेत्रीय चुनावी मैदान फतह करने का जिम्मा दे डाला है. सोमवार रात को बीजेपी के ऐलान के बाद अब पार्टी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं. इन्हीं में शामिल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि वह तो विधानसभा टिकट के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे.

टिकट मिलने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं था. लेकिन पार्टी का जो आदेश है, उसे मनाना ही पड़ेगा. साथ ही बड़े नाम चुनावी मैदान में उतारने को लेकर कहा कि यह रणनीति होती है. जब हम पश्चिम बंगाल में लड़ सकते हैं तो फिर मध्यप्रदेश तो हमारा घर है. मैं पूरे मध्य प्रदेश में ध्यान दूंगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हम प्रदेश की 29 में से 29 सीट लेकर आएंगे.

अपनी विधानसभा उम्मीदवारी से आसपास की सीटों पर असर को लेकर कैलाश ने आगे कहा, मालवा-निमाड़ का कल (सोमवार) को कोई ऐसा शहर नहीं था, जहां पटाखे नहीं फूटे हों. लोगों ने जिस तरह से कल खुशियां मनाई हैं, इससे माना जा रहा है कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर विजयवर्गीय बोले, मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता ही रहना चाहता हूं.

बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस की तरफ से लगातार तंज कसे जाने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने जुबानी हमला बोला. कहा कि कांग्रेस को लगता है कि हम घबरा गए. लेकिन पूरी कांग्रेस बेहोश पड़ी है और अब चुनाव के बाद ही वह कुछ कर पाएंगे. भाजपा के गृहमंत्री अमित शाह चाणक्य हैं. उनसे राजनीतिक लड़ाई लड़ना कमलनाथ और दिग्विजय के लिए संभव नहीं है.

कैलाश विजयवर्गीय बोले, कमलनाथ जी (कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष) को चुनौती देता हूं कि विधानसभा का चुनाव तो हार गए हैं, लेकिन लोकसभा का चुनाव बचाने के लिए अभी से लग जाएं. 9 साल से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं. यह कब क्या निर्णय लेते हैं, यह किसी को नहीं पता होता.

बता दें कि बीजेपी ने 17 अगस्त को एमपी के विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट और 25 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी की. दोनों ही सूचियों में 39-39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. इसके अलावा 26 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. बीजेपी अब तक मध्य प्रदेश में 79 विधानसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

BJP ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. उनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

सतना से सांसद गणेश सिंह सतना सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. सीधी से सांसद रीति पाठक सीधी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है. उन्हें नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है.