भोपाल । एमपी में बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची एक दम से चौंकाने वाली है। बीजेपी ने एमपी में इस बार तीन केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतार दिया है। सबसे चौंकाने वाला नाम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का है। तोमर के पार्टी ने मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इसके साथ ही एमपी की राजनीति में फिर से कैलाश विजयवर्गीय की वापसी हो रही है। उन्हें इंदौर-1 एक से टिकट दिया गया है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भाई जालम सिंह पटेल का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पर पार्टी ने उन्हें नरसिंहपुर से टिकट दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। वह निवास सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही पार्टी ने चुनावी मैदान में कुल छह सांसदों को भी उतार दिया है। जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को भी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ा रही है। राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम सीट से टिकट दिया गया है।
वहीं, सासंद रीती पाठक को सीधी से पार्टी ने टिकट दिया है। सतना सांसद गणेश सिंह को बीजेपी ने सतना से ही टिकट दिया है। इसके साथ ही होशंगाबाद से सांसद उदय प्रताप सिंह को पार्टी गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा रही है। उनके नाम की घोषणा कर दी गई है। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की इस बार फिर से एमपी की राजनीति में वापसी हो गई है। कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की राजनीति में फिर से सक्रिय हो गए हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर बड़े संकेत
दरअसल, एमपी विधानसभा चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर कई तरह की अटकलें लगती हैं। इस बार बीजेपी ने उन्हें चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया है। ऐसे में चुनाव मैनेजमेंट का पूरा काम उन्हीं के पास है। साथ ही उन्हें सीएम पद का दावेदार भी बताया जाता है। तोमर को मैदान में उतरने के बाद इस तरह की अटकलें फिर से शुरू हो गई हैं।
कैलाश और प्रहलाद के नाम की भी रहती है चर्चा
वहीं, एमपी में प्रहलाद सिंह पटेल ओबीसी का बड़ा चेहरा है। उनके नाम को लेकर भी चर्चा रहती है। बीजेपी ने उन्हें टिकट देकर उन चर्चाओं को बल दिया है। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय भी लंबे अर्से से एमपी में सक्रिय थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके बेटे को टिकट मिला था। इस बार बीजेपी ने उन्हें ही मैदान में उतार दिया है।
इसके साथ ही एमपी में बीजेपी इस बार चेहरे को लेकर पत्ते नहीं खोल रही है। तमाम नेता यह कहते रहे हैं कि चुनाव के बाद चेहरे पर फैसला होगा। लेकिन शिवराज सिंह चौहान के कद के बराबर बीजेपी ने कई चेहरों को मैदान में उतारकर यह संकेत दे दिए हैं कि उनके लिए आगे की राह सुगम नहीं है। बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ही यह संकेत दे दिए थे, जब प्रमुख चेहरों में सीएम शिवराज सिंह चौहान नहीं थे। उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी कुछ बड़ा कर सकती है।
आगे और चौंका सकती है बीजेपी
दरअसल, एमपी में बीजेपी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार चौंकाने वाली फैसले ले रही है। पहली सूची भी एक महीने पहले जारी कर दी है। अब दूसरी सूची में भी चौंकाने वाले नाम हैं। अभी तक एमपी में कुल 78 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। एमपी में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं।