गुना , केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चमत्कारी मुख्यमंत्री बताया है. गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले मंत्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री की तारीफ के पुल बांधते हुए सरकारी योजनाओं को गिनाया.

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अनोखा दावा करते हुए बताया, उन्होंने अब तक 60 हजार लोगों का निशुल्क इलाज भी कराया है. इलाज के लिए पैसे उधार लिए हैं. पंचायत मंत्री के अनोखे दावे को सुनकर जनता ने तालियां बजा दीं और मंत्री जी की जयजयकार होने लगी.

महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, बमोरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने रेवड़ी की तरह ट्रांसफॉर्मर बांटे हैं. हालांकि, इस बात से उन्हें नुकसान भी काफी हुआ है. लेकिन जनता के चेहरे पर खुशी लाना ही एकमात्र लक्ष्य है.

पंचायत मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को भी गिनाया. मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल रहा है. किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं. जो लोग प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं ले पाये हैं उन्हें लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. मध्यप्रदेश में प्रति परिवार 1 लाख रुपये तक लाभ दिया जा रहा है.

बता दें कि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है. सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. लेकिन इन दिनों पंचायत मंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ नजदीकियां बढ़ाने को लेकर चर्चाओं में हैं. हाल ही में बमोरी विधानसभा क्षेत्र में जनआशीर्वाद यात्रा भी निकाली गई थी. लेकिन यात्रा में ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल नहीं हुए थे. भाजपा ने 3 सितंबर से मध्य प्रदेश में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का आगाज किया था.