भोपाल। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का आरंभ आज भानपुर से हुआ। यहां लोगों में यात्रा को लेकर भारी उत्साह नजर आया। भानपुरा की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा के नेतृत्वकर्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक जीतू पटवारी ने यात्रा प्रारंभ होने के पहले जगत जननी मां दूधाखेड़ी माता जी की पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इसके पहले पटवारी ने शहीद किसान अभिषेक पाटीदार के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली शिवराज सरकार मंदसौर में किसानों के शहादत को भूल चुकी है लेकिन किसान अब तक सरकार के अत्याचार को नहीं भूल पाए हैं।

किसानों की लागत दोगुनी हो गई है और आय आधी हो गई है फिर भी शिवराज सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है। पटवारी ने सरकार से मांग की है कि वह अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों के लिए किसानों को उचित मुआवजा दे, किसानों को फसलों का उचित मूल्य दे। पटवारी ने कहा कि यदि सरकार किसानों की जायज मांगों को स्वीकार नहीं करेगी तो उसे आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए। भानपुरा के बाद गरोठ विधानसभा के लिए निकली जन आक्रोश यात्रा को रास्ते में आने वाले छोटे-छोटे गांवों में भी व्यापक जनसमर्थन मिला।

गरोठ पहुंच कर रैली के रूप में तब्दील हुई यात्रा में उपस्थित विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार महिलाओं के खाते में 1000 रूपए देगी और दूसरे तरीकों से उसे वसूल भी कर लेगी। जैसे 1100 रुपए में गैस की टंकी, 3000 रुपए बिजली का बिल, मीठा तेल 110 रुपए, राशन 15000 का हो जाएगा। खेती किसानी की लागत 3 गुना हो जाएगी। 1000 खाते में डालने के बदले महंगाई 10 गुना कर दी है।

लाडली बहना से शिवराज सरकार 1000 रुपए में वोट खरीदना चाहती है, जनता से अपील है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनाएं, उन्होंने कहा कि मुझे जनता पर पूरा विश्वास है कि जनता इस बार डेढ़ सौ से अधिक सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएगी। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को जीतू पटवारी के अलावा विधायक दिलीप गुर्जर, विधायक महेश परमार, परशुराम सिसोदिया, श्यामलाल जोकचंद आदि ने भी संबोधित किया।