भोपाल । मध्‍य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी सामने आ गई है। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के पोस्‍टर में दो दिग्‍गज नेताओं के फोटो गायब है। भोपाल में पूर्व मुख्‍यमंत्री व राज्‍य सभा सांसद दिग्विजय सिंह का फोटो और ग्‍वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का फोटो पोस्‍टर में नहीं है, जिस पर बीजेपी ने तंज कसा।

दरअसल, कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर ग्‍वलियर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई, जिसमें लगे बैनर में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत अन्‍य नेताओं के फोटो लगे थे, इस बैनर में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिं‍ह फोटो गायब था। वहीं भोपाल में लगे पोस्‍टर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का फोटो गायब है। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जन आक्रोश झेलने जा रही कांग्रेस का आपसी आक्रोश भी सामने आ गया है।

दिग्विजय का फोटो पोस्‍टर से गायब, सिंधिया ने कसा तंज
भोपाल में लगे कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के पोस्‍टरों में पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह का फोटो गायब है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं का चेहरा है, लेकिन दिग्विजय सिंह का नहीं है। क्या यही सम्मान कांग्रेस पार्टी अपने दो टर्म के मुख्यमंत्री को दे रही है कि उनका चेहरा ही गायब कर दिया।