ग्वालियर। आईटीएम यूनिवर्सिटी में आईटी रिक्रूटमेंट एंड स्टाफिंग सर्विसेस कोलाबेरा ने कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित कर मैनेजमेंट एनालिस्ट के पद पर 11 बच्चों को जॉब ऑफर की है।
अग्रणीय आईटी रिक्रूटमेंट एंड स्टाफिंग सर्विसेस एजेंसी कोलाबेरा एक जानी-मानी कंपनी है। यह यूएस की टॉप टेन बेस्ट स्टाफिंग फर्म्स टू वर्क फॉर में भी शामिल है। इसमें बीई, बीटेक की सभी ब्रांचों, बीसीए, एमसीए, बीकॉम, बीएससी और एमबीए के स्टूडेंट्स ने इसमें भागीदारी की। इन स्टूडेंट्स में से 11 स्टूडेंट्स को कंपनी ने रिक्रूट किया। इन स्टूडेंट्स का सालाना सैलेरी पैकेज 3.1 लाख (सीटीसी) रहेगा। यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट ऑफिसर अर्पित सिंह चौहान ने बताया कि प्लेसमेंट के दौरान कंपनी अधिकारियों ने प्री प्लेसमेन्ट टॉक, रिटन टेस्ट, इंटरव्यू में इन स्टूडेंट्स की वर्बल एबिलिटी, टेक्नीकल एबिलिटी के साथ-साथ प्रोफेशनल एबिलिटी व दीगर क्षमताओं का बारीकी से परीक्षण किया।
कोलाबेरा कंपनी से आए सीनियर एग्जीक्यूटिव कार्पोरेट रिक्रूटमेंट रघुराज बलौत के मुताबिक पिछले तीन सालों से हम आईटीएम में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आ रहे हैं। यहां रिक्रूटमेंट उम्मीद के मुताबिक हर बार अच्छा होते हैं। स्टूडेंट्स में वो क्वालिटीज होती है, जिनकी तलाश हमें अपने आर्गेनाइजेशन को इम्प्रूव करने में चाहिए होती हैं। इस बार हम यहां मैनेजमेंट एनालिस्ट की पोस्ट के लिए आए थे, जिसके लिए हमने कई स्टूडेंट्स को रिक्रूट किया है।