मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। गुजरात के बाद मध्य प्रदेश को बीजेपी का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। 18 दिसंबर 2018 से 23 मार्च 2020 की अवधि को छोड़ दिया जाए तो राज्य में दिसंबर 2003 से अभी तक बीजेपी का ही मुख्यमंत्री हैं। 29 नवंबर 2005 से एमपी की कमान शिवराज सिंह के हाथों में हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले वैसे तो पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है लेकिन एमपी में चुनाव जीतना बीजेपी के लिए कितना जरूरी है वो पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इस राज्य में की गई यात्राएं दर्शाती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (14.9.23) को भी मध्य प्रदेश में थे। इस दौरान उन्होंने राज्य को 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी। आइए नजर डालते हैं पीएम नरेंद्र मोदी की एमपी यात्राओं पर।

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को की गई मध्य प्रदेश यात्रा से पहले नरेंद्र मोदी साल 2013 से अभी तक 33 बार राज्य का दौरा कर चुके हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही शिवराज सिंह चौहान हों लेकिन राज्य में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे का साथ ही बीजेपी आगे बढ़ रही है। सिर्फ इस साल पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की 6 यात्राएं कर चुके हैं और हर बार उन्होंने राज्य को बड़ी सौगातें दी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में तकरीबन हर बड़े शहर उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा और ग्वालियर का दौरा कर चुके हैं।

इस साल पीएम कर चुके MP की 6 यात्राएं
इस साल पीएम नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर गए थे। इससे पहले वो एक जुलाई को शहडोल में थे। 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। 24 अप्रैल को पीएम ने रीवा में एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। 1 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इससे पहले 9 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदौर में प्रवासी भारत दिवस पर एक कार्यक्र में हिस्सा लिया था।