इंदौर। परिवारवाद को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमलावर रहने वाली भाजपा आने वाले चुनाव (Elections) में नेता पुत्रों को भी टिकट दे सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नेता पुत्र होना कोई अपराध नहीं है। नेता पुत्र अगर इलाके में एक कार्यकर्ता की तरह कम कर रहा है और जनता के बीच मौजूद है और जनता भी उसे चाहती है तो उसके नाम पर पार्टी विचार करेगी।

चुनाव से पहले ही भाजपा नेताओं के पुत्र लगातार सक्रिय हैं। इनमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के पुत्र देवेंद्रसिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन, मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा, खेल मंत्री यशोधराराजे के बेटे अक्षय भोंसले, कृषि मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल, गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन, पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के बेटे तुष्मुल झा टिकट के दावेदारों में हैं।