श्योपुर, मध्य प्रदेश के श्योपुर से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 9वीं क्लास की एक छात्रा ने छात्रावास (Hostel) के अंदर सुसाइड कर लिया है. छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर एक मामले में पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कहा कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने यह कदम उठाया है. इसलिए पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज हो.
घटना श्योपुर शहर के बाईपास रोड क्षेत्र में संचालित उत्कृष्ट बालिका छात्रावास की है. यहां रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कराहल ब्लॉक के एक गांव निवासी 9वीं कक्षा की छात्रा ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं और परिजनों का आरोप है कि कोतवाली थाना पुलिस उसको पिछले कई दिनों से लगातार टॉर्चर कर रही थी.
‘कोतवाली पुलिस उस पर दबाव बना रही थी’
इसकी वजह यह थी कि बेटी के साथ पढ़ने वाली एक छात्रा महीने भर पहले हॉस्टल से घर जाने की बात कहकर किसी लड़के के साथ चली गई थी. इसी बात को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस उस पर दबाव बना रही थी. परिजनों का कहना है कि बेटी कई बार पुलिस को यह बता चुकी थी कि उसे इस मामले में कुछ नहीं पता.
‘उसने कई दिनों तक खाना भी नहीं खाया था’
वो पुलिस को आरोपी युवक के घर का पता भी बता चुकी थी. इसके बाद भी पुलिस उसको परेशान करती रही. आरोप है कि पुलिस उसे और उसके पिता को जेल भेजने व पीटने की धमकी देती रही. इसी के चलते वो लगातार परेशान चल रही थी. उसने कई दिनों तक खाना भी नहीं खाया था. आखिरकार परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली.
‘हॉस्टल की मैडम भी परेशान कर रही थीं’
परिवारवाले पुलिसवालों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. मृतका के भाई का कहना है कि पुलिसवाले उसे पूछताछ के नाम पर लगातार परेशान कर रहे थे. हॉस्टल की मैडम भी परेशान कर रही थीं. उसने कई दिनों तक खाना भी नहीं खाया था. बीती रविवार रात एक रोटी खाई थी. रात में ही उसने आत्महत्या कर ली.
‘पोस्टमार्टम करवाकर आगे की जांच की जा रही’
इस मामले में श्योपुर के एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि 24 अगस्त को छात्रा के साथ रहने वाली एक लड़की हॉस्टल से घर जाने की बात कह कर कहीं चली गई थी. उसके संबंध में पुलिस ने पूछताछ की थी. टॉर्चर करने जैसी कोई बात नहीं है. छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की जांच की जा रही है