देश के कई राज्यों में बीतें कई दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है। जिस वजह उत्तरप्रदेश से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है। जिसमें बीतें 24 घंटों में बारिश के कारण 19 से अधिक लोगों ने जान गवा दी है। जबकि कई हिस्सों में बारिश के कारण जलभराव तथा बाढ़ जैसे हालात बने हुए है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में 14 सिंतबर से 17 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। राज्य के कई जिलों इटावा, औरैया, गोंडा, कन्नौज, अयोध्या और बस्ती समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लखनऊ और लखीमपुर खीरी में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई। इनमें 13 लोगों की मौत अतिवृष्टि के कारण, 4 की मौत बिजली गिरने और 3 की डूबने की वजह से हुई है। इसके अलावा हरदोई में 4, बाराबंकी में 3, प्रतापगढ़ और कन्नौज में 2-2 और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फर नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।