शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से 6 बार से विधायक रहे केपी सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में विधायक महिलाओं और बुजर्गों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए. यह वीडियो पिछोर विधानसभा क्षेत्र में आमसभा का बताया जा रहा है.

विधायक केपी सिंह ने इस वीडियो में बुजुर्ग पतियों की कम उम्र की पत्नियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जिन औरतों के पति बूढ़े होते हैं, उन औरतों के साथ रात को दूसरे मर्द सोने आते हैं. उनके पतियों से कुछ होता नहीं है. उनके बस में कुछ होता नहीं है.

केपी सिंह ने कहा कि मैंने कई बार देखा है कि बुजुर्ग लोग यहां कम उम्र की महिलाओं से शादी कर लेते हैं. वे खुश तो हो जाते हैं कि घर में नई बहू आ गई है. लेकिन बाद में उनसे कुछ होता नहीं है. इसीलिए उन महिलाओं के फिर दूसरे ही लक्षण दिखने लगते हैं.

हालांकि, बाद में इस पर विधायक ने अपनी सफाई भी दी. उन्होंने उनका कहा कि मेरे वीडियो को मेरे विरोधियों ने तोड़ मरोड़ कर जारी किया है. मैं सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं. फिर भी किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंची है तो मैं माफी चाहता हूं.

भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट कर साधा निशाना
उधर, पिछोर विधायक केपी सिंह का यह वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने भी ट्वीट कर इसका विरोध किया. उन्होंने लिखा, ”पिछोर कांग्रेस विधायक के पी सिंह महिलाओं को अपशब्द बोल रहे हैं. सार्वजनिक रूप से इस तरह की भाषा का प्रयोग करना कांग्रेस की निकृष्ट मानसिकता को प्रदर्शित कर रहा है. कांग्रेस नेताओं की यही सोच भंवरी देवी, सरला मिश्रा, बॉबी मर्डर केस और तंदूर कांड जैसे प्रकरणों में परिभूत होती है.”