ग्वालियर । उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में स्थापित नलकूपों के रेण्डम निरीक्षण के लिये आधा दर्जन दल गठित किए हैं। कलेक्टर राहुल जैन ने बुधवार को इन दलों की बैठक लेकर अब तक किए गए निरीक्षण की वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने सभी दल प्रभारियों को निर्देश दिए कि अगले दो दिनों के भीतर निरीक्षण का कार्य पूर्ण कर पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

मालूम हो उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर एक पीआईएल विचाराधीन है। इसी पीआईएल की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने शहर के नलकूपों से की जा रही पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। इस परिपालन में कलेक्टर ने पीएचई के उपयंत्रियों के नेतृत्व में शहर के सभी वार्डों में स्थापित नलकूपों की गहन जाँच के लिये आधा दर्जन दल गठित किए हैं। इन दलों के सहयोग के लिये नगर निगम की जल प्रदाय शाखा के उपयंत्रियों को भी तैनात किया है। निरीक्षण के लिये विशेष प्रारूप भी निर्धारित किया गया है।

बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर जैन ने निर्देश दिए कि सभी दल अपने प्रतिवेदन में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें कि जिस क्षेत्र में नलकूप स्थापित हैं, उनसे जुड़ी बस्तियों में इनसे कितना पानी दिया जा रहा है और कितने नलकूप बंद हैं। साथ ही यह भी पता लगाएँ कि किन-किन बस्तियों में नलकूपों से और कौन सी बस्तियों में नलकूपों और मोतीझील से पेयजल आपूर्ति हो रही है। जैन ने सभी दलों को आगाह किया कि नलकूपों की जाँच पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से करें, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

बैठक में बताया गया कि इन दलों द्वारा अब तक शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित 644 नलकूपों की रेण्डम जांच की जा चुकी है। शहर में लगभग 1500 हैण्डपम्प कार्यरत हैं। बैठक में मुख्य अभियंता जल संसाधन एन पी कोरी, अधीक्षण यंत्री व कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित पेयजल व्यवस्था से जुड़े नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

इन दलों को सौंपी है निरीक्षण की जिम्मेदारी

उपयंत्री पीएचई अरविंद शर्मा वार्ड क्र.-1 से 10, उपयंत्री अरूण शर्मा वार्ड क्र.-11 से 20, उपयंत्री विकास नामदेव वार्ड क्र.-21 से 30, उपयंत्री आरडीएस दण्डौतिया वार्ड क्र.-31 से 40, उपयंत्री के के शर्मा वार्ड क्र.-41 से 50 एवं वार्ड क्र.-51 से 60 में स्थापित नलकूपों की जाँच के लिये उपयंत्री पीएचई अजय शर्मा को दल प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक दल में सहयोग के लिये नगर निगम के जल प्रदाय शाखा के उपयंत्री तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *