ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज शिवपुरी आईटीआई के प्रधान लिपिक को दस हजार रूप्ए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड लिया है। लोकायुक्त पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अमित सिंह ने बताया कि आईटीआई में ही सफाई कर्मी रमेश बाल्मीक ने शिकायत की कि मुख्य लिपिक धनराज मालमीय ने उसे और उसके भतीजे अजय , बेटे और भाई राहुल और राकेश का वेतन तीन हजार से 5700 होने से चारों का वेतन देने के लिए 21 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।धनराज ने रमेश से पांच हजार रूपए भी एडवांस में ले लिये थे। आज रमेश जब दस हजार रूपए देने धनराज के आईटीआई परिसर में स्थित सरकारी आवास पर पहुंचा और उसने जैसे ही दस हजार रूपये धनराज को दिये वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।