लखनऊ। दिल्ली में 9-10 सितंबर 2023 को आयोजित किए जाने वाली G20 समिट से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के शीर्ष अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 प्रमुखों के शामिल होने की संभावना है। G20 समिट प्रगति मैदान के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र ‘भारत मंडपम’ में आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान सुरक्षा की व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी। G20 समिट के दौरान आम लोगों को कम से कम परेशानी हो इसलिए केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा UT में दफ्तरों को बंद रखने का ऐलान किया है। पूरी दिल्ली खुली है। सिर्फ NDMC क्षेत्र के एक छोटे हिस्से में प्रतिबंध लगेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश का एक शहर ऐसा भी है जहां इस दौरान लोगों को अपने छत पर भी जाने की मनाही रहेगी।

गाजियाबाद में घरों की छतों पर जाने पर पाबंदी
जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोगों को अपने ही घरों की छतों पर जाने को लेकर पाबंदी लगा दी गई है।प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने घर की छत पर भी नहीं जाएगा। यहां तक कि अगर वॉशरूम छत पर बने हैं तो उसके इस्तेमाल के लिए भी जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

G-20 समिट के दौरान सुरक्षा के लिए हिंडन एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इस इलाके में रहने वाले लोगों से कहा कि वह 7-9 सितंबर तक अपने घरों की छत पर भी ना जाएं। इतना ही नहीं, इन तीन दिनों के दौरान पुलिस के जवान भी एयरपोर्ट के पास बने मकानों की छत पर तैनात किए जाएंगे।

पड़ोसियों के बाथरूम का करें इस्तेमाल
हिंडन एयरपोर्ट को शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए तैयार किया जा चुका है। मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर इसके साथ ही एयरपोर्ट के 500 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से कहा गया है कि अगर उनके घर की छत के ऊपर बाथरूम भी बना है तो उसमें भी वह नहीं जाएंगे। लोगों को सलाह दी गई है कि छत पर बने टॉयलेट्स की जगह वह पड़ोसियों के बाथरूम का इस्तेमाल करें।

पुलिस ने कहा कि एयरपोर्ट से 500 मीटर तक के दायरे में आने वाले घरों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एयरपोर्ट के पास बसे सिकंदरपुर गांव के लोगों को भी पुलिस ने कहा है कि गांव में बने भवनों की तीसरी मंजिल पर कोई निर्माण शुरू न करें और 7 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के दौरान कोई अपनी छत पर भी ना चढ़े।पुलिस की तरफ से दिए गए संदेश में 7 सितंबर से 10 सितंबर तक लोगों को खिड़की बंद रखने और शाम को छत पर जाने के लिए मनाही है।इसके साथ ही पुलिस ने घरों में रहने वाले लोगों की संख्या और पुरुषों की पूरी आईडी और आधार कार्ड की कॉपी अपने पास जमा करवाई है।