भोपाल। भाजपा की पांचवीं जन आशीर्वाद यात्रा को खंडवा से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रवाना किया। उन्होंने खंडवा के रायचंद नागड़ा स्कुल से हरी झंडी दिखाई। इस दौरान गडकरी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश अब विकास का पॉवर स्टेशन बन गया है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है।
मंत्री गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है। बीमारू राज्य से यह विकसित ग्रोथ इंजन बन चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अभी तक जो विकास हुआ वो तो ट्रेलर था, सही फ़िल्म शुरू होना बाकी है। देश के इतिहास में कृषि क्षेत्र में पिछले 7 साल से मध्य प्रदेश नंबर वन पर है। यह शिवराज जी के नेतृत्व का ही परिणाम है। गडकरी ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का क्षेत्र बढ़ा है, उत्पादन बढ़ा है, जिसके कारण गांव समृद्ध और संपन्न बने हैं। हर हाथ को काम, हर खेत को पानी इसी बात को लेकर शिवराज जी ने सिंचाई का क्षेत्र बढ़ाया, कृषि विकास दर बढ़ाया, कृषि उत्पादन बढ़ाया और देश में पहले नंबर का अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों की फसलों के अवशेष, मक्का, ज्वार आदि से तैयार ईथेनॉल से कार चल रही है, स्कूटर भी बायो इथेनॉल से चलने लगी हैं। अब किसान अन्नदाता के साथ ही ऊर्जादाता भी बनेगा। मध्य प्रदेश आने वाले समय में ग्रीन हाइड्रोज तैयार करने वाला हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा राज्य होगा। गडकरी ने कहा कि इंदौर से हैदराबाद जाने के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से हाइवे बन रहा है, इंदौर, खंडवा, खरगोन आदि जिलों को जोड़ेगा, ओंकारेश्वर पहुंचना भी आसान होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान न करे फसल ख़राब हो। लेकिन आफत आ ही जाए, तो चिंता मत करना। शिवराज सिंह जिन्दा है। संकट के पार निकल के ले जाऊंगा। संकट आ जाए तो घबराना मत। संकट के पार मोदी जी के आशीर्वाद से निकाल कर ले जाऊंगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ कांग्रेस ने गठबंधन बनाया, जो कहते हैं कि सनातन धर्म को हम खत्म कर देंगे। अरे, राहुल और सोनिया गांधी, ये तो दुनिया नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने क्या दिया? कमलनाथ ने तो प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान भी वापस लौटा दिए थे। मुख्यमंत्री जन आवास योजना में जिनके नाम छूट गए। आचार संहिता से पहले सर्वे कराकर उनके मकान भाजपा सरकार बनवाएगी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी और शिवराज सिंह चौहान के साथ खंडवा पहुंचे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘जन आशीर्वाद यात्राओं से कांग्रेस के पेट में दर्द है। नीमच के मनासा में कांग्रेसी गुंडों ने हमारी जान आशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और सुरजेवाला के इशारे पर पथराव किया। सुरजेवाला कहते हैं कि भाजपा को वोट देने वाला राक्षस है। अब इन्हें जवाब देना है। सीएम ने कहा कि हम कमल नाथ नहीं हैं जो पैसों का दुखड़ा सुनाएं, पैसे ही नहीं हैं, पैसे ही नहीं हैं, मैं कहता हूं हमारे पास पैसों की कमी नहीं है। कांग्रेस ने न बिजली दी, न पानी दिया, न सड़क दी, लेकिन हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में शानदार सड़कें बनवाई हैं, खेतों में पानी पहुंचाया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या कभी कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज दिया था? विकास के जितने काम भाजपा ने किया है, उतने कांग्रेस ने किया था क्या? कुछ किया ही नहीं, वे कहते हैं, हम करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों गरीबों को नि:शुल्क अन्य दे रहे हैं। मध्य प्रदेश की धरती पर कोई भी बिना घर के नहीं रहेगा, मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना लेकर आए हैं, सभी गरीबों को जमीन का पट्टा दे रहे हैं, उन्हें घर बनाकर दिया जाएगा। जो बच गए हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू कर रहे हैं, इसके तहत सभी को घर बनाकर देंगे, आचार संहिता से पहले सर्वे कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले 1358 करोड़ 73 लाख रुपये रुपये की झिरन्या सिंचाई परियोजना और खालवा के पास 3517 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार धोखेबाज थी, एक भी वचन नहीं निभाए, उन्होंने सभी जन कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं, योजना बंद करने वालों से सावधान रहना, ये बड़े मायावी हैं, कई गारंटी देंगे, यह सनातन धर्म को खत्म करने की बात करने वाले हैं, इनसे बचकर रहना।