ग्वालियर । पुलिस बल में जिले की अधिकाधिक युवतियों व बालिकाओं को भर्ती कराने के लिये विशेष कोचिंग कक्षायें संचालित की जायेंगीं। कलेक्टर राहुल जैन ने जिले के कन्या महाविद्यालयों, उत्कृष्ट विद्यालयों तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं में पुलिस भर्ती संबंधी परीक्षा की तैयारी के लिये विशेष कक्षायें शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में उन्होंने सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने पुलिस में जाने की इच्छुक बालिकाओं से इस कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।
यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर जैन ने कहा कि महिलाओं को पुलिस भर्ती के लिये कोचिंग के माध्यम से प्रशिक्षित करने में जिला प्रशासन द्वारा संचालित उड़ान कोचिंग और आनंद विभाग से जुड़े शिक्षकों का सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पुलिस में महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इसलिये जिले की युवतियों के लिये भी पुलिस से जुड़ने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कोचिंग कक्षाओं के साथ-साथ पुलिस के लिये जरूरी शारीरिक प्रवीणता व फिजिकल फिटनेस संबंधी तैयारी कमाण्डेंट होमगार्ड, पीटीएस तिघरा व सशस्त्र बल के ट्रेनर के सहयोग से कराई जाए।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजीव सिंह व जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा ने बैठक में जानकारी दी कि कोचिंग के माध्यम से खासकर सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान तथा गणित आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाना है। साथ ही ऑनलाइन व लिखित परीक्षा की प्रक्रिया भी सिखाई जायेगी। शालीन शर्मा ने बताया कि जिले की 26 ऐसी बालिकाओं को चिन्हित कर लिया गया है जिन्होंने पुलिस में भर्ती के लिये आवेदन भरे हैं। प्रथम चरण में इन सभी बालिकाओं को कोचिंग सुविधा मुहैया कराई जायेगी।
राज्य शासन द्वारा पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये “सशक्त वाहिनी” अभियान के जरिए युवतियों को पुलिस में भर्ती करने की पहल की है। विस्तृत जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट स्थित जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार सिंह भी मौजूद थे।