सागर। मध्यप्रदेश के सागर में जमीन विवाद को लेकर आज सुबह एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी भाई, भतीजे और बेटी को गोली मार दी। घटना में भाई और भतीजे की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत गंभीर है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया था। जिसे बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। इधर जमीन के लिए भाई द्वारा भाई की हत्या किए जाने की वारदात से गांव में मातम का माहौल है।
पुलिस के अनुसार सागर के ढाना के पास लालेपुर ग्राम की है. रिटायर्ड फौजी रामाधार तिवारी ने सुबह अपनी लायसेंसी बंदूक से अपनी बेटी वर्षा (24 वर्ष), बड़े भाई राममिलन तिवारी (62 वर्ष) और भतीजे अज्जू (36 वर्ष) को गोली मार दी। तीनों पर फायर करने के बाद आरोपी मौके से मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया था। आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसका पति आए दिन शराबखोरी करता था और सट्टा खेलने का आदी था। आज सुबह रामाधार गांव से बाहर गुस्से में घर आए। उसने बंदूक निकाली और बाहर जाने लगे। बेटी वर्षा ने रोका तो उसे गोली मार दी। इसके बाद जाकर अपने बड़े भाई राममिलन और भतीजे अजय को गोल मार दी। परिजन तुरंत तीनों को लेकर बुंदेलखंड मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां जांच उपरांत डाक्टरों ने भाई व भतीजे को मृत घोषित कर दिया, जबकि आरोपित की बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया।