ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की बरासों थाना पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर दो अबैध हथियारों के तस्करों को पकडकर उनके पास से बडी मात्रा में अबैध हथियार जप्त किए है।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अबैध हथियारों की सप्लाई करने वाले क्षेत्र में आए हुए हैं तथा बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने बरासों थाना क्षेत्र के गोअरा रोड पर चैकिंग के दौरान दो युवकों को पकडकर उनकी तलाशी ली गई तो उनके एक साथी केे बैग में चार कट्टा 12 बोर के, दो देशी पिस्टल 32 बोर हाथ की बनी हुई और एक 38 बोर देशी हाथ का बना कट्टा तथा सात देशी कट्टे 315 बोर के मिलें तथा दूसरे व्यक्ति के बैग में 25 कट्टे 315 बोर के मिले। इस प्रकार दोनों आरोपीगण के कब्जे से 39 अवैध हथियार एवं सात जिन्दा कारतूस जप्त किए गए है।

पुलिस के अनुसार पकडे गए हथियार तस्कर आदतन अपराधी हैं। पहले भी हथियार तस्करी में पकडे जा चुके है। साथ ही मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के भीकनगाँव थाना से दो अपराधों में स्थायी वारण्ट पर से फरार है तथा अन्य थानों में भी हथियार तस्करी के अपराध पंजीबद्ध हैं जिसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है. दूसरा आरोपी भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के अपराध में वर्ष 2020 से फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा तीन हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था तथा एक स्थायी वारण्ट में भी फरार चल रहा था।