देवास, मध्य प्रदेश के देवास शहर में प्रतिष्ठित उद्योगपति त्रिभुवन सिंह चावड़ा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने ये कदम क्यों उठाया ये अभी साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार 52 साल के त्रिभुवन सिंह चावड़ा अपने घर मोतीबंगला में फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले. त्रिभुवन मूल रूप से जिले के पटाड़ी गांव के रहने वाले थे. सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
पुलिस सुसाइड नोट को गोपनीय रखकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि परिवारजनों ने सुसाइड नोट को गोपनीय रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया था. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से फिलहाल बच रही है.
बता दें कि त्रिभुवन सिंह चावड़ा की 2 गियर बनाने की कंपनियां हैं. एक फैक्टरी देवास और एक पीथमपुर में है. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. बेटी अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रही है और उसके आज लौटने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.वहीं कारोबारी का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.